छात्रसंघ चुनाव एक अक्टूबर को, प्रचार जोरों पर
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : गढ़वाल विवि के बीजीआर पौड़ी परिसर में आगामी एक अक्तूबर को होने वाले छात्रसंघ चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार ने जोर पकड़ लिया है। शनिवार को भी दिन भर परिसर में प्रत्याशी अपने पक्ष में मतदान करने की अपील छात्रों से करते हुए दिखाई दिए। वहीं मुख्य चुनाव अधिकारी ने कहा कि चुनाव को लेकर सभी तैयारियां चल रही है।
पौड़ी परिसर में छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर एबीवीपी प्रत्याशी अभिरूचि नौटियाल और एनएसयूआई प्रत्याशी राजकुमार नेगी के बीच चुनाव होगा। उपाध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के प्रत्याशी आलोक नेगी और एबीवीपी प्रत्याशी प्रेम चंद्र गुर्जर, सचिव पद पर एनएसयूआई के अमन नेगी और आर्यन छात्र संगठन के आशीष नेगी के साथ ही यूआर पद पर आर्यन छात्र संगठन के अकुश थपलियाल और अभिषेक जुगरान के बीच मुकाबला होगा। जबकि कोषाध्यक्ष पद पर तुषार पुंडीर और सचिव पद पर संदीप मावलिया का निर्विरोध निर्वाचित होना तय है। मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. पीयूष सिंहा ने बताया कि छात्र संघ चुनावों को लेकर परिसर में 1 अक्तूबर को होने वाले चुनाव को लेकर सभी तैयारियां की जा रही हैं।