एसटीएच में पहली बार किडनी से र्केसर की गांठ निकाली
हल्द्वानी। एसटीएच के सर्जरी विभाग ने पहली बार एक मरीज की किडनी से र्केसर की गांठ निकाली है। इसके लिए जटिल अपरेशन किया गया। बीते दिनों खटीमा निवासी वकील प्रसाद (64) एसटीएच में इलाज के लिए आया था। उसके पेट में गांठ थी और वह पेट दर्द से पीड़ित था। जांच में सामने आया कि उसके दायीं किडनी में र्केसर की गांठ है। करीब हफ्तेभर पहले सर्जरी विभाग के डक्टरों की टीम ने मरीज का जटिल अपरेशन किया। मरीज का पूरा इलाज आयुष्मान कार्ड से निरूशुल्क किया गया। अपरेशन करने वाली टीम में सर्जरी विभाग के एचओडी प्रो़ ड राजीव सिंह, एनेस्थीसिया विभाग की विभागाध्यक्ष ड. गीता भंडारी, सर्जरी के ड़ प्रतीक शाक्य, ड़ अभिनव बिष्ट आदि शामिल रहे। एचओडी ड़ राजीव सिंह ने बताया कि वर्तमान में मरीज पूरी तरह से स्वस्थ है। जल्द उसको डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। राजकीय मेडिकल कलेज के प्राचार्य ड़ अरुण जोशी ने पूरी टीम को बधाई दी है।