मतदान के बाद प्रत्याशियों ने उतारी खुमारी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : गढ़वाल संसदीय सीट पर शुक्रवार को मतदान हो गया। मतदान के बाद चुनावी दंगल में उतरे प्रत्याशियों ने शनिवार को चेन की सांस ली। महीनों की भागदौड़ के बाद प्रत्याशियों ने अपनी खुमारी भी उतारी। कई सप्ताह से चल रही उनकी दिनचर्या भी बदल गई।
संसदीय सीट पर नाम के एलान के बाद प्रत्याशियों ने पसीना बहना शुरू कर दिया था। राष्ट्रीय पार्टियों के नेताओं के साथ ही अन्य दलों के नेता लगातार जनता के बीच पहुंचकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे थे। करीब एक माह तक लगातार जनसभाएं व बड़ी-बड़ी रैलियां की गई। चुनावी दंगल में उतरे प्रत्याशियों की नींद तक गायब हो गई थी। सुबह से देर रात तक वह जनता के बीच ही रह रहे थे। यहीं हाल उनके कार्यकर्ताओं का भी बना हुआ था। हालांकि कुछ प्रत्याशी शनिवार को अपने समर्थकों से घिरे रहे और जीत-हार का आंकलन करते रहे।