कार ट्रैक्टर ट्राली से टकराई, तीन गम्भीर

Spread the love

 

रुद्रपुर। सिडकुल में सड़क के किनारे खड़े ट्रैक्टर ट्रली में कार घुस गयी। कार में सवार तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। घायलों को सितारगंज में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। रविवार की देर रात्रि सिडकुल क्षेत्र में सड़क किनारे लकड़ी लदी ट्रैक्टर ट्राली खड़ी थी। रात में कार ट्रैक्टर से टकरा गयी। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रली में लदी लकड़ी के लठ्ठे शीशा तोड़ते हुए तीनों कार सवारों के शरीर में घुस गये। तीनों कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गये। घायल काफी देर तक मौके पर ही कराहते रहे। खून से लथपथ होने व खून बहने से वहां से गुजर रहे लोग तमाशबीन बने रहे। बाद में सतीश शर्मा, जितेंद्र, अजय, मुन्ना लाल ने घायलों को कार से निकालकर सितारगंज सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया। घायलों की शिनाख्त संजीत पुत्र विरेंद्र निवासी कल्याणपुर, संतोष, जितेंद्र प्रसाद पुत्र लक्ष्मी प्रसाद निवासी लक्ष्मीझाला के रूप में हुई। चिकित्साधीक्षक ड़ अभिलाषा पाण्डे ने बताया कि तीनों घायलों की स्थिति गम्भीर थी। प्राथमिक उपचार के बाद तत्काल हायर सेंटर रेफर किया गया है। इधर एक अन्य सड़क हादसे में बाइक सवार निखिल पुत्र आनन्द निवासी चोरगलिया गम्भीर रूप से घायल हो गया। उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया। निखिल को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *