गुमखाल व बैरगांव के मध्य खाई में गिरी कार, चार घायल
पैतृक गांव की पूजा में शामिल होने के बाद देहरादून लौटे रहे थे कार सवार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नजीबाबाद-बुआखाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुमखाल व बैरगांव के मध्य एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। दुर्घटना में कार सवार चार लोग घायल हो गए। कार सवार पैतृक गांव में आयोजित पूजा में शामिल होकर देहरादून स्थित अपने आवास की ओर लौट रहे थे।
मथुरावाला (देहरादून) निवासी सीताराम सुंद्रियाल गुरुवार को अपनी कार से प्रखंड पोखड़ा के अंतर्गत ग्राम किलवास से देहरादून वापस लौट रहे थे। कार में उनकी पत्नी उमा देवी, पुत्री स्वाति व नाती नितिन भी सवार थे। इस बीच गुमखाल-बैरगांव के समीप उनकी कार अनियंत्रित होकर खड्डे में जा गिरी। दुर्घटना की सूचना मिलते ही गुमखाल चौकी प्रभारी मुकेश भट्ट मय टीम मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। कार सवार चारों घायलों को उपचार के लिए 108 आकस्मिक चिकित्सा वाहन के जरिए कोटद्वार के बेस चिकित्सालय में भेजा गया। चौकी प्रभारी मुकेश भट्ट ने बताया कि परिवार किलवास में आयोजित पैतृक पूजा में शिरकत कर घर वापस लौट रहा था। इसी दौरान बैरंगाव पुलिया पर कार अनियंत्रित होकर खड्डे में जा गिरी। दुर्घटना का कारण कार चालक सीताराम सुंद्रियाल को नींद की झपकी आना बताया जा रहा है। इधर, बेस चिकित्सालय से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को देहरादून रेफर कर दिया गया।