कार खाई में गिरी, चार युवक घायल
रुद्रप्रयाग : मुख्यालय स्थित जवाड़ी बाईपास पर गुरुवार देर रात एक कार खाई में गिर गई जिससे वाहन में सवार चार युवक घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस के साथ ही एसडीआरएफ और डीडीआरएफ मौके पर पहुंची। जिसके बाद रेस्क्यू करते हुए चारों घायलों को खाई से निकालते हुए उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। जहां से दो गंभीर घायलों को बेस अस्पताल श्रीनगर रेफर कर दिया गया। घायलों में 25 वर्षीय मुकेश सिंह पुत्र हयात सिंह, 27 वर्षीय मयंक सिंह पुत्र अरविंद निवासी, 17 वर्षीय आयुष पुत्र रमेश, 26 वर्षीय आशीष पंवार पुत्र कृष्णा सभी निवासी रुद्रप्रयाग शामिल है। इनमे से मुकेश और मयंक को गंभीर स्थिति में श्रीनगर बेस अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस ने बताया कि गुरुवार रात करीब साढ़े 11 बजे मुख्यालय स्थित जवाड़ी बाईपास पर सेल्फी प्वाइंट के समीप एक गाड़ी मंदाकिनी की तरफ स्थित 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई। जिससे वाहन में सवार चार युवक घायल हो गए। कोतवाली पुलिस द्वारा एसडीआरएफ टीम को वाहन दुर्घटना की सूचना दी गई जिसके बाद बाद सूचना मिलते ही पुलिस, आपदा प्रबंधन के साथ ही एसडीआरएफ और डीडीआरएफ की टीम मौके पर रवाना हुई। एसडीआरएफ टीम पोस्ट रतूड़ा से मुख्य आरक्षी प्रदीप रावत के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम ने तत्काल रेस्क्यू शुरू किया और खाई से चारों युवकों को स्ट्रेक्चर के माध्यम से सड़क तक पहुंचाया जिसके बाद उन्हें एम्बुलेंस द्वारा जिला अस्पताल भेजा गया। डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद दो गंभीर घायलों को हायर सेंटर रैफर किया गया है। जबकि दो का जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया जा रहा है कि वाहन तिलवाड़ा से रुद्रप्रयाग की ओर आ रहा था। वाहन में सवार सभी युवक स्थानीय है। सभी का अस्पतालों में उपचार चल रहा है। (एजेेंसी)