छात्रों से की कर्तव्यनिष्ट होने की अपील
नई टिहरी : टीएचडीसी ने सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्रीय समृद्धि थीम पर एक कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें सरस्वती शिशु और विद्या मंदिर पिपोला में आयोजित कार्यक्रम में छात्रों को विभिन्न जानकारियां दी गईं। मौके पर छात्रों से कर्तव्यनिष्ट होने की अपील की गई। इस मौके पर मुख्य सतर्कता अधिकारी टीएचडीसीआईएल राश्मिता झा, उपमहाप्रबंधक सतर्कता एनके नौटियाल, जेपी चमोली, अजय रतूड़ी, सहायक प्रबंधक केएस पंवार, प्रधानाचार्य संजय भट्ट आदि मौजूद रहे। (एजेेंसी)