खाई में गिरी कार, एक की मौत
रुद्रप्रयाग : खांकरा-दैजीमांडा-पौड़ीखाल मोटर मार्ग पर मरगांव के पास एक कार दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ एवं पुलिस मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ ने मौके से शव को बरामद कर लिया। जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह एक कार खांकरा से मरगांव की ओर जा रही थी, कि इसी बीच गांव से पहले कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें मरगांव जनपद रुद्रप्रयाग निवासी 41 वर्षीय हरीश असवाल की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ के रेस्क्यू टीम इंस्पेक्टर कर्ण सिंह की मौजूदगी में रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 700 मीटर नीचे गहरी खाई से काफी मशक्कत के बाद शव सड़क तक पहुंचाया गया। इसके बाद शव को पुलिस को सुपुर्द किया गया। टीम में इंस्पेक्टर कर्ण सिंह के साथ मुख्य आरक्षी प्रदीप सिंह, मुख्य आरक्षी महावीर, आरक्षी किशन बोरा, पैरामीडिक्स विजय पंवार, चालक दीपक कुमार आदि मौजूद थे। (एजेंसी)