उत्तराखंड

भागीरथी में पानी छोड़ने की डीएम से लगाई गुहार

Spread the love

नई टिहरी : जिला कांग्रेस कमेटी देवप्रयाग ने सोमवार को तहसीलदार के माध्यम से डीएम टिहरी मयूर दीक्षित को टीएचडीसी द्वारा भागीरथी का जल प्रवाह बंद किये जाने के संबंध में ज्ञापन प्रेषित किया है। जिलाध्यक्ष उत्तम सिंह असवाल ने बताया कि ज्ञापन से अवगत कराया है कि टीएचडीसी द्वारा जून से भागीरथी का जल प्रवाह रोका गया है। जिसकी वजह से टिहरी से देवप्रयाग तक पूरी नदी सूख गई है और कुछ गदेरों का पानी इसमें आ रहा है। टिहरी से देवप्रयाग तक कई पंपिंग योजनाओं के माध्यम से गांव तक पानी पहुंचता है। नदी में जलप्रवाह रोके जाने से गांव को पानी नहीं मिल पा रहा है। जिससें गांवों में बहुत ज्यादा अव्यवस्था बनी हुई है। पालतू मवेशी भी पानी न मिलने से कठिनाई का सामना कर रहे हैं। साथ ही पानी कम होने की वजह से कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा मछलियों का शिकार भी किया जा रहा है। जिससे पानी जहरीला हो रहा है और महामारी का खतरा बना हुआ है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता विनोद टोडरिया ने कहा कि श्मशान घाटों पर अंतिम संस्कार में पानी के बिना परेशानी हो रही है। टीएचडीसी द्वारा पर्यावरण का जरा भी ध्यान न रखा जाना बहुत निराशाजनक व चिंताजनक है। जिला कांग्रस कमेटी ने टीएचडीसी से शीघ्र भागीरथी नदी के जल प्रवाह छोड़ने की मांग की है। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में मंगल सिंह, नगर अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह रावत, नीरज रावत, विनोद टोडरिया, जगदीश आर्य आदि शामिल रहे। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *