कार खाई में गिरी, तीन लोग गंभीर
नई टिहरी : जौनपुर ब्लॉक के थत्यूड़-नैनबाग मोटरमार्ग के पीपलखेत के पास शुक्रवार रात को एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटना में कार सवार तीन लोग गंभीर घायल हो गए। पुलिस व स्थानीय लोगों ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी थत्यूड़ में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को हॉयर सेंटर रेफर किया गया। थानाध्यक्ष थत्यूड़ विनोद कुमार ने बताया कि, बीते शुक्रवार रात्रि करीब 10 बजे एक कार पीपलखेत के पास गहरी खाई में गिर गई। जिसमें देवेंद्र बिष्ट, पुत्र किशन बिष्ट निवासी मल्लीताल नैनीताल, डॉ. अजय पुरसोड़ा पुत्र देवचंद पुरसोड़ा निवासी कंडीसौड़ छाम तथा विकास उनियाल पुत्र वीर चंद उनियाल निवासी उनियाल गांव चंबा गंभीर घायल हो गए। घायलों को स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस ने एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर देहरादून रेफर कर दिया। (एजेंसी)