छात्रों को दिए कैरियर बनानें के टिप्स

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।

पौड़ी : कोट ब्लाक के राजकीय इंटर कॉलेज खोलाचौरी में छात्र-छात्राओं को कैरियर और गाइडेंस की जानकारी दी गई। मार्गदर्शक विषेशज्ञ परमबीर सिंह रावत ने वर्तमान समय की मांग को ध्यान में रखकर डिजिटल मार्केटिंग के बारे में नवीनतम जानकारियां साझा की। उन्होंने ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री और डिप्लोमा कोर्सेज के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी।

इस अवसर पर मार्गदर्शक विषेशज्ञ डीप इंडिया ट्रस्ट के अध्यक्ष परमबीर सिंह रावत ने छात्र-छात्राओं को कौशल विकास, पर्यटन व्यवसाय, मेडिकल क्षेत्र, ट्रांसपोर्ट सेक्टर, स्वरोजगार, ट्रैवल जर्नलिज्म, वोकेशनल कोर्स, होटल इंडस्ट्रीज के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेश आर्य ने मार्गदर्शक विषेशज्ञ परमबीर सिंह रावत का धन्यवाद और आभार व्यक्त करते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं को अपनी इच्छाशक्ति के अनुरूप ही कैरियर का चुनाव करना चाहिए। जिससे वे अपने लक्ष्य को हासिल कर पाए। इस अवसर पर रवीन्द्र नेगी, चंद्रप्रकाश, एसपी अवस्थी, राकेश ध्यानी, आरती गुसांईं, रश्मि सेमवाल, वंदना ध्यानी, वंदना शाह, रंजन रावत, एनके पुंडीर, विकास मुयाल, कैलाश पंवार, जितेंद्र राणा आदि शामिल रहे। संचालन वीरेंद्र खांकरियाल ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *