दहेज उत्पीड़न के तीन मामलों में 11 के खिलाफ केस
काशीपुर। दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने के तीन अलग-अलग मामलों में कुंडा और काशीपुर थाने में 11 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस को दी तहरीर में मोहल्ला लक्ष्मीपुर पट्टी निवासी सुमैया परवीन पुत्री अनीस अहमद ने कहा है कि उसका विवाह 19 नवंबर, 2017 को आवास विकास कालोनी, अमरोहा निवासी शोएब पुत्र गफ्फार के साथ हुआ था। उसके चार साल का बेटा भी है। शादी के बाद दहेज की मांग को लेकर उसका पति व ससुराली उसके साथ मारपीट करने लगे। 15 सितंबर, 2022 को पति शोएब, सास खुर्शीद व देवर मोहम्मद जावेद ने उसे मारपीटकर घर से निकाल दिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। उधर, कुंडा निवासी रुकसार पुत्री पीरा ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसका विवाह चार वर्ष पूर्व स्वार, रामपुर निवासी इशकत पुत्र नजाकत के साथ हुआ था। शादी के बाद पति उस पर गलत इल्जाम लगाकर उसके साथ मारपीट करता था। आरोप है कि पति इशकत, उसके भाई फिरासत, मुस्कान, शाकिब और शुएब ने दहेज की मांग को लेकर उसे मारपीट कर निकाल दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। वहीं, कुंडा के ग्राम सरवरखेड़ा निवासी पारुल सिंह पुत्री जय प्रकाश ने कुंडा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसका विवाह 20 फरवरी, 2022 को धामपुर के मोहल्ला बढ़वान निवासी राहुल चौहान पुत्र योगेंद्र चौहान के साथ हुआ था। आरोप है कि पारुल के पति राहुल, ससुर योगेंद्र, सास पुष्पा व नंद अनिता ने दहेज में कार और 20 लाख रुपये की मांग को लेकर उसे मारपीटकर घर से निकाल दिया। तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।