फर्जी आय प्रमाण पत्र लगाने पर 193 के खिलाफ केस
हरिद्वार। नंदा गौरा योजना का लाभ लेने को फर्जी आय प्रमाण पत्र लगाने के मामले में सिडकुल पुलिस ने 193 आवेदनकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने प्रमाण पत्र के आधार पर आरोपियों को मुकदमे में नामजद किया है। सीडीओ प्रतीक जैन के मुताबिक महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग में वित्तीय वर्ष 2022-23 में नंदा गौरा योजना के अंतर्गत जिले में प्रथम चरण में बालिका के जन्म संबंधी 1328 आवेदन पत्र प्राप्त हुए थे। इसमें 70 आवेदन पत्र ऐसे थे जो आय प्रमाण पत्र की दृष्टि से फर्जी थे। दूसरे चरण में 12वीं पास के अंतर्गत 4174 आवेदन प्राप्त हुए। जांच में 123 ऐसे आवेदन पत्र पकड़ में आए, जिनमें टेड़छाड़ की गयी थी। 193 मामले पकड़े जाने के बाद इन सभी को निरस्त कर दिया गया था और जिलाधिकारी ने मुकदमा दर्ज कराने के आदेश दिए थे। मंगलवार को जिला कार्यक्रम अधिकारी सुलेखा सहगल की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि आवेदनकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। इसकी पुष्टि इंस्पेक्टर रमेश तनवार ने की है।