वन विभाग मुखिया के कार्यालय में मारपीट में फैक्ट्री चालक पर केस
देहरादून। वन विभाग के मुखिया के कार्यालय में मारपीट को लेकर हरिद्वार के फैक्ट्री संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। घटना 15 सितंबर की है। तहरीर 18 सितंबर को डालनवाला कोतवाली में पहुंची। जिस पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डालनवाला कोतवाली के एसएसआई प्रदीप नेगी ने बताया कि राजपुर रोड स्थित वन मुख्यालय में तैनात अनुभाग अधिकारी राम भरोसा ने तहरीर दी। बताया कि 15 सितंबर को शाम 3़10 बजे निशांत एरोमा कंपनी के प्रबंधक आईसी शर्मा प्रमुख वन संरक्षक अनूप मल्लिक से मुलाकत करने पहुंचे। आरोप है कि आईसी शर्मा को रुकने को कहा गया तो उन्होंने जबरन प्रमुख वन संरक्षक कार्यालय में प्रवेश की कोशिश करने लगे। स्टाफ से धक्का मुक्की करते हुए अपशब्दों का प्रयोग करने लगे। स्टाफ के कर्मचारी को गिराने के बाद आईसी शर्मा ने चिल्लाते हुए अत्यंत अभद्र व्यवहार करते हुए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया। आरोप है कि वन विभाग फोर्स के मुखिया को बार-बार देख लेने की धमकी दे रहे थे। काफी मशक्कत के बाद उन्हें कार्यालय से बाहर निकाला गया। मामले में पुलिस ने आरोपी आईसी शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते जांच शुरू कर दी है। उधर, आईसी शर्मा का कहना है कि उन्हें अपनी कंपनी से चंदन का तेल विदेश भेजना था। इसके लिए वन मुख्यालय से अनुमति चाहिए थी। जो पहले भी दो बार वह ले चुके हैं। उनका कहना है कि तीन महीने से उन्हें इस अनुमति के लिए चक्कर कटाया जा रहा है। उन्होंने अपनी शिकायत मुख्यमंत्री और वन मंत्री को भेजी है।