आर्किटेक्टों के खिलाफ फर्जीवाड़े में मुकदमा

Spread the love

देहरादून। दो आर्किटेक्टों के खिलाफ वसंत विहार थाना पुलिस ने फर्जीवाड़े का मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि कमर्शियल निर्माण का एमडीडीए की स्वीति का फर्जी मानचित्र बनाकर दे दिया। इतना ही नहीं आरोपियों ने खुद निर्माण कराने की डील की। पीड़ित ने निर्माण में करीब एक करोड़ रुपये खर्च कर दिए। इसके बाद एमडीडीए ने निर्माण सील कर दिया। तब पीड़ित को फर्जीवाड़े का पता लगा। एसओ वसंत विहार महादेव उनियाल ने बताया कि करण दलवीर सोढी निवासी निकट बल्लीवाला चौक, जीएमएस रोड ने तहरीर दी। कहा कि उन्होंने अपने प्लाट पर व्यवसायिक निर्माण कराना चाहा। इसके लिए वह चकराता रोड स्थित आर्किटेक्ट रोहित लोबियल और मोहित पंचल के दफ्तर गए। दोनों ने खुद को एमडीडीए में पंजीत बताया। झांसा दिया कि वह प्लाट पर कमर्शियल निर्माण का मानचित्र पास कराने के साथ ही निर्माण का काम करवा देंगे। मानचित्र स्वीत कराने के लिए पीड़ित से 15 लाख रुपये लिए। आरोप है कि इसके बाद एमडीडीए से स्वीति की मुहर लगी मानचित्र की प्रति दी। इसके बाद रोहित और मोहित ने मौके पर निर्माण भी शुरू कर दिया। पीड़ित ने निर्माण कार्य में एक करोड़ रुपये खर्च कर दिए। निर्माण काम भी 85 फीसदी पूरा हो गया। इस दौरान पीड़ित को बीते 29 अगस्त को एमडीडीए कार्यालय बुलाया गया। पीड़ित एमडीडीए कार्यालय गए तो पता लगा कि आरोपियों ने जो मानचित्र उन्हें दिया था, फर्जी बनाया गया था। उन्होंने एमडीडीए में कोई आवेदन नहीं किया। इस पर निर्माण सील हो गया। आरोप है कि इसके बाद एमडीडीए में फाइन जमाकर मानचित्र स्वीति का झांसा दिया। इसके भुगतान की फर्जी रशीद फिर से पीड़ित को भेज दी। एसओ महादेव उनियाल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *