वाहन दुर्घटना में घायल बुजुर्ग की उपचार के दौरान मौत, मुकदमा दर्ज
अल्मोड़ा। वाहन दुर्घटना में घायल बुजुर्ग की उपचार के दौरान मौत हो गई है। मृतक की पत्नी ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।पुलिस के मुताबिक घंघरेटी बेतालघाट नैनीताल निवासी खष्टी देवी ने तहरीर दी है। कहना है कि 26 दिसम्बर को वह और उनके 72 वर्षीय पति हैत राम ताड़ीखेत से हैड़ाखान चिलियानौला रानीखेत जा रहे थे। इस बीच पीटे से आ रही तेज रफ्तार वैन ने गलत साइड से ओवरटेक करने का प्रयास किया। वैन की टक्कर से वह गिर गई। जब तक उनके पति संभल पाते वैन ने उन्हें बुरी तरह कुचल दिया। चालक ने दूसरे वाहन से पति से रानीखेत के रानीखेत गोविन्द सिंह मेहरा राजकीय चिकित्सालय भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। लेकिन उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। महिला ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस के मुताबिक मामले में अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना की जांच शुरू कर दी है।