हल्द्वानी। पुलिस विभाग में नैनीताल जिले से सेवानिवृत्त होने वाले चार पुलिसकर्मियों को एसएसपी ने सम्मानित करते हुए धूमधाम से विदाई दी। बुधवार को हल्द्वानी कोतवाली सभागार में पुलिसकर्मियों का विदाई समारोह आयोजित किया गया। एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने ट्रैफिक पुलिस के एसआई मोहन सिंह डोभाल, सिविल पुलिस के राजेन्द्र सिंह अधिकारी, उमेश चंद्र लोहनी और हेड कांस्टेबल गिरीश चंद्र टम्टा के कार्य की सराहना व प्रशंसा की। साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य और बेहतर स्वास्थ्य की कामना की। फूल माला पहनाने के बाद एसएसपी ने प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इसके बाद पुलिस वाहन में बिठाकर सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को कोतवाली से विदाई दी गई। इस दौरान सीओ संगीत, सीओ ट्रैफिक संजय गर्बयाल, आरआई भगवत सिंह राणा आदि लोग मौजूद रहे।