होटल कर्मिचारियों में हुई मारपीट, मुकदमा दर्ज
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। साफाई कार्य को लेकद दुगड्डा ब्लॉक के पौखाल स्थित एक होटल में दो कर्मचारियों के बीच मारपीट हो गई। हमले में घायल एक कर्मचारी को राजकीय बेस चिकित्सलाय कोटद्वार में भर्ती करवाया गया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
कोतवाल मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि दुगड्डा ब्लॉक के नाली बड़ी गांव निवासी सुबोध सिंह ने कोतवाली में तहरीर दी। बताया कि वह अपने सहकर्मी नितिन ढौंडियाल के साथ पौखाल के बिष्ट भोजनालय में काम करता है। 10 सितंबर की रात को उन्होंने होटल में आने वालों को भोजन कराया। उसके बाद दोनों ने खुद खाना खाया। इसके बाद उसने नितिन को सफाई करने के लिए कहा जिसपर वह आग बबूला हो गया और गालीगलौज करते हुए उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। उसने उसके सिर पर फ्राईपैन से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया और उसे जान से मारने की धमकी भी दी। बताया कि अन्य लोगों की मदद से उसे बेस अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंचाया गया। उसके सिर पर चार टांके आए हैं। वहीं कोतवाल ने बताया कि युवक की तहरीर पर नितिन ढौंडियाल निवासी गाड़ीघाट कोटद्वार के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धमकी के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
—————-