होटल संचालक की मौत पर ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज
देहरादून। सड़क हादसे में होटल संचालक की मौत के बाद उनके भाई की ओर से ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। ट्रक चालक पर लापरवाही से सड़क पर ट्रक को खड़ा करने और सारी लाइट बंद करने का आरोप है। हरिद्वार के खेडा जट निवासी हर्ष चौधरी ने प्रेमनगर थाने में तहरीर देकर बताया कि उनके भाई अभिनव चौधरी यहां जलवायु टावर झाझरा में रहते थे। सेलाकुई में अपने साथियों के साथ वह एक होटल का संचालन कर रहे थे। विगत 29 दिसंबर को वह रात को वहां से लौट रहे थे। रास्ते में लापरवाही से ट्रक खड़ा किया गया था। सामने से आने वाले वाहनों की तेज लाइट के कारण ट्रक नहीं दिखा और हादसा हो गया। आरोप है कि ट्रक चालक वहां से ट्रक लेकर फरार हो गया। घटना सुभारती मेडिकल कलेज के करीब धर्मकांटा पर लगे सीसीटीवी में रिकार्ड हो गई। ट्रक चालक पर कार्रवाई की मांग की गई है। एसओ प्रदीप बिष्ट ने बताया कि केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।