बदरीनाथ-केदारनाथ पर अभद्र टिप्पणी पर केस दर्ज
चमोली। बदरीनाथ और केदारनाथ जैसे पवित्र धामों के बारे में अभद्र टिप्पणी करने वाले साधु वेशधारी पर चमोली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिया है। साथ ही उसके द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी के वीडियो को अपने यू ट्यूब और फेसबुक पर प्रसारित करने वाले यू ट्यूबर के इस कृत्य को पुलिस ने गंभीरता से लिया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 15 मई को एक यूट्यूबर द्वारा माणा क्षेत्र में एक अघोरी साधु वेशधारी जो भगवान श्री बदरीनाथ व श्री केदारनाथ के विषय में अभद्र टिप्पणी कर रहा था, उसका वीडियो बनाकर यूट्यूब और फेसबुक पर अपलोड किया गया। उक्त प्रकरण का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल ने तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस संबंध में कोतवाली बदरीनाथ में केस दर्ज किया। उक्त प्रकरण में पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर यूट्यूबर रोहित पहाड़ी द्वारा बिना कानूनी प्रक्रिया के वीडियो अपलोड करने को अपनी गलती माना। यूट्यूबर द्वारा माफी मांगते हुए सोशल मीडिया से उक्त वीडियो को हटा दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने कहा कि चमोली पुलिस सभी से आग्रह करती है कि कोई भी व्यक्ति अघोरी साधु द्वारा पूर्व में श्री बदरीनाथ और श्री केदारनाथ के विषय में अभद्र वीडियो में बिना कानूनी प्रक्रिया को जाने इस प्रकार के आपराधिक वीडियो पर टिप्पणी और शेयर न करें। यदि कोई ऐसा करता है तो उसके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार के आपराधिक और भ्रामक सूचनाओं को प्रसारित करने वाले वीडियो को शेयर व लाइक करने से बचें।