लज से नगदी व सामान चोरी मामले का खुलासा, एक गिरफ्तार
अल्मोड़ा। रानीखेत में लज में ठहरे व्यक्ति का नगदी व सामान सहित बैग चोरी के मामले का रानीखेत पुलिस ने खुलासा किया है और मामले में अभियुक्त को नकदी व सामान सहित गिरफ्तार किया है। बीती 17 फरवरी, शनिवार को रोहित यादव निवासी निवासी नौरावा उन्नाव ने कोतवाली रानीखेत में सूचना दी कि वह 15 फरवरी को रानीखेत में एक लज में रुका था। जहाँ उसका बैग जिसमें उसके कपड़े, जरुरी कागजात व 4200रूपये नगदी थी, चोरी हो गया है। जिस पर कोतवाली रानीखेत में धारा- 379 भादवि के अन्तर्गत एफआईआर पंजीत की गई। एसएसपी देवेन्द्र पींचा के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीखेत हिमांशु पंत के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा जांच पड़ताल करते हुए सोमवार को चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त विजय सिंह राणा(20 वर्ष) पुत्र सुरेन्द्र सिंह राणा, निवासी ग्राम विजयपुर, द्वाराहाट, अल्मोड़ा को गगास पुल के पास से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी का सामान कपड़े, जरुरी कागजात व 2800ध्-रुपये नगद बरामद किया गया। शेष पैसे खर्च करना बताया गया। एफआईआर से सम्बन्धित अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामद्गी के उपरांत पंजीत एफआईआर में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। यहाँ पुलिस टीम में अपर उपनिरीक्षक बद्री सिंह भण्डारी, हैड कांस्टेबल राजकुमार, कांस्टेबल कमल गोस्वामी, कांस्टेबल अशोक गिरी शामिल रहे।