अज्ञात रोडवेज चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
काशीपुर। ट्रक का टायर चेक करने उतरे चालक की रोडवेज बस की चपेट में आकर मौत हो गई। पुलिस ने भाई की तहरीर पर अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। चौती गांव निवासी पलविंदर सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह ने आईटीआई पुलिस को तहरीर सौंपी। बताया कि बीती 24 जनवरी की रात उसका भाई गुरमुख सिंह बाजपुर में ट्रक से गेंहू उतारकर वापस घर आ रहा था। इस दौरान हाइवे पर बल्ली ढाबे के पास उसके ट्रक के टायर से तेज आवाज आई। जिसको सुनकर उसने ट्रक रोका और टायर देखने को गया। इसी बीच रोडवेज के अज्ञात चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाकर उसको टक्कर मार दी। जिसके चलते उसके भाई की मौत हो गई। पुलिस ने रोडवेज के अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अब आरोपी की तलाश कर रही है।