देहरादून। प्रेमनगर चौक पर स्पेशल ब्रांच के सिपाही के साथ मारपीट की गई। मामले में पुलिस मंगलवार को तीन नामजद और चार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालते हुए मारपीट करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसओ प्रेमनगर गिरीश नेगी ने बताया कि आरक्षी मनोज चौधरी स्पेशल ब्रांच डाकपत्थर में तैनात हैं। बीते 27 मई को रात करीब साढ़े नौ बजे वह प्रेमनगर चौक पर सूचना जुटाने पहुंचे। उन्होंने अपनी कार पार्क की। तभी राणा मोबाइल गैलरी के मालिक अमित राणा, राजीव राणा और इंद्र सिंह निवासी विंग सात प्रेमनगर और चार अन्य लोग उनके पास आए। कार वहां से हटाने को दबाव बनाया। आरोप है कि इस दौरान आरोपियों ने उग्र रूप दिखाते हुए मारपीट शुरू कर दी। जबकि, पीड़ित ने खुद के सरकारी सेवा में होने और सूचना जुटाने के लिए आने का परिचय दिया। आसपास के लोग बीच बचाव को आए। तब आरोपियों ने छोड़ा। पीड़ित ने मेडिकल कराने के बाद पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने राजीव राणा, इंद्र सिंह, अमित राणा और चार अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।