देहरादून। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आगामी 30 मई को उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के नैनीताल और उधमसिंह नगर दौरे की सभी तैयारी समय पर पूरी करने के निर्देश दिए हैं।बुधवार को सचिवालय में आयोजित बैठक में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आयुक्त कुंमाऊ मंडल, पुलिस उप महानिरीक्षक कुंमाऊ, जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल और उधमसिंह नगर को उप राष्ट्रपति के भ्रमण के दौरान प्रस्तावित कार्यक्रम पर उप राष्ट्रपति सचिवालय द्वारा दिए गए निर्देशानुसार समस्त व्यवस्थाएं किए जाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही मुख्य सचिव ने उप राष्ट्रपति के प्रस्तावित कार्यक्रम के दौरान एयरपोर्ट, हैलीपेड के साथ ही कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था रखने को कहा। उन्होंने बीएसएनएल को एयरपोर्ट, हैलीपेड और दूसरे कार्यक्रम स्थल में मानकों के अनुसार हाट लाइन, वाई-फाई कनेक्शन की व्यवस्था एनआइसी के साथ समन्वय बनाते हुए करने को कहा। बैठक में पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार, प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, सचिव दिलीप जावलकर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित हुए।