कोटद्वार-पौड़ी

गंगा भोगपुर के रिजॉर्ट में चल रहा था कैसिनों, पुलिस ने मारा छापा, 32 लोग गिरफ्तार, पांच महिलाओं का किया रेस्क्यू

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

भारी मात्रा में कैसिनों चिप्स, ताश की गड्डिया, मोबाइल फोन, लग्जरी गाड़िया व नगदी बरामद
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : पौड़ी जिले की पुलिस ने थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्र के अंतर्गत गंगा भोगपुर क्षेत्र में बने नीरज फॉरेस्ट रिजॉर्ट में चल रहे अवैध कैसिनों पर बड़ी कार्यवाही की है। एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे ने बताया कि छापे के दौरान पुलिस ने मौके से 28 पुरुष व 04 क्रू पीयर (गेम सहयोगी) को रंगे हाथ जुआ खेलते हुए पकड़ा। रिजॉर्ट से पांच महिलाओं का रेस्क्यू किया गया है। मौके से पुलिस ने भारी मात्रा में कैसिनो चिप्स, ताश की गड्डियां, मोबाइल फोन, लग्जरी गाडियां व 5 लाख 16 हजार रूपये कैश बरामद किया। आरोपियों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है। एसएसपी ने कहा कि देवभूमि में अपराधी नहीं पनपने देंगे। एसएसपी ने बताया कि अभियोग उपरोक्त में आरोपी विनीत थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून में आरक्षी पद पर तैनात है जिसके विरूद्ध भी चालानी कार्यवाही कर रिपोर्ट अलग से सम्बन्धित जनपद को प्रेषित की गयी है।
उत्तराखण्ड शासन द्वारा गंगा भोगपुर क्षेत्र को थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्र में सम्मिलित किया गया था। बीती गुरूवार रात्रि को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी को गुप्त सूचना मिली कि नीरज फॉरेस्ट रिजॉर्ट में अवैध कसीनो का संचालन हो रहा है तथा लोगों को जुआ खिलवाया जा रहा है। सूचना का एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे ने तत्काल संज्ञान लेते हुये त्वरित कार्यवाही कर अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार जया बलोनी व सीओ श्रीनगर रविन्द्र चमोली के नेतृत्व में टीम गठित की। गठित टीम द्वारा ठोस एवं प्रभावी कार्यवाही करते हुये देर रात्रि में नीरज फॉरेस्ट रिजॉर्ट में अवैध कसीनो का भांडाफोड़ किया गया। छापे के दौरान मौके पर 28 पुरुष व 04 क्रू पीयर (गेम सहयोगी) रंगे हाथ जुआ खेलते हुये पकड़े गये व 05 अन्य महिलाएं भी मौजूद मिली। जिनका रेस्क्यू किया गया है। मौके से भारी मात्रा में कैसिनो चिप्स, ताश की गड्डियां, मोबाइल फोन, लग्जरी गाडियां व 05 लाख 16 हजार रूपये कैश बरामद हुआ। पकड़े गये अधिकतर व्यक्ति उत्तम नगर दिल्ली व अन्य जनपद बिजनौर व हरिद्वार के निवासी हैं जो प्रॉपर्टी डीलर, ठेकेदारी व दुकानदारी का काम करते हैं। जुआ खिलवाये जाने के अलावा जुआरियों को बेसमेंट में शराब भी परोसी जा रही थी। वहां से शराब की बोतलें भी बरामद हुई हैं। इसके अतिरिक्त कागजात प्रस्तुत न किए जाने पर जुआरियों के वाहनों को भी सीज किया गया है। इन व्यक्तियों के विरूद्ध थाना लक्ष्मणझूला पर जुआ अधिनियम तथा रिजॉर्ट संचालक आर के गुप्ता एवं प्रबन्ध निदेशक साहिल ग्रोवर के विरुद्ध अधिनियम तथा आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार जया बलोनी, क्षेत्राधिकारी श्रीनगर रविन्द्र चमोली, निरीक्षक विनोद गुंसाई, वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनोहर सिंह रावत, उपनिरीक्षक राजविक्रम, महिला उपनिरीक्षक दीक्षा सैनी, अपर उपनिरीक्षक मुनेश चौधरी, मुख्य आऱक्षी सुनील राठी, मनोहरी लाल, सुरेन्द्र, रामपाल, आरक्षी मुकेश जोशी, सुमन, रविन्द्र भोज, प्रियंका, प्राची, सीआईयू टीम के निरीक्षक मौ0 अकरम, उपनिरीक्षक कमलेश शर्मा, उपनिरीक्षक जयपाल चौहान, मुख्य आरक्षी संतोष, आरक्षी अमरजीत आदि शामिल थे।

कसीनो खिलाने का तरीका
एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे ने बताया कि आरोपी क्वाइन लेते हैं और फिर तीन पत्ती का गेम करवाया जाता है। जुआ खेलने वालों को कैश के बदले कैसिनो चिप्स दिये जाते हैं। आयोजक जुए की रकम का 05 प्रतिशत हिस्सा रखकर बाकी रकम जीतने वाले को ऑनलाइन ट्रांसफर करते है। इनके बैक खातों की जानकारी की जा रही है जिसके पश्चात खातों को सीज करवाया जायेगा।

इन आरोपियों को किया गिरफ्तार
1. विशाल कर्णवाल पत्र सत्यप्रकाश कर्णवाल निवासी हरिद्वार
2. ललित चौहान पुत्र विक्रम सिंह निवास बादराबाद हरिद्वार
3. राम कुमार चौहान पुत्र स्व. हरीशचन्द्र निवासी बादराबाद हरिद्वार
4. ओमप्रकाश पुत्र केसी शर्मा निवासी शिवालिक नगर हरिद्वार
5. विनीत कुमार पुत्र ईश्वर सिंह निवासी हरिद्वार
6. काला पुत्र रामसिह निवासी हरिद्वार
7. धनीराम शर्मा पुत्र स्व. प्रहलाद शर्मा निवासी ओ-64, दिल्ली
8. मंजीत कुमार पुत्र प्रताप सिंह निवासी 53/7 मुण्डिका दिल्ली
9. प्रमोद गोयल पुत्र ओपी गोयल निवासी आर-103 उत्तम नगर दिल्ली
10. कपिल मेहता पुत्र ईश्वर दास मेहता निवासी टी-123, शुक्र बाजार उत्तम नगर दिल्ली
11. दिनेश कुमार गोयल पुत्र स्व. सुन्दर लाल गोयल निवासी ए-126 संजय इन्कलेव, उत्तम नगर दिल्ली
12. पारस पुत्र जुगलकिशोर निवासी सुभाषनगर नई दिल्ली
13. प्रदीप पुत्र जगदीश निवासी 122 सुलतानपुरी दिल्ली
14. रतन जोत पुत्र स्व. अशोक कुमार निवासी कृष्ण विहार दिल्ली
15. धर्मेन्द्र पुत्र स्व. जगपाल सिंह निवासी उत्तम नगर दिल्ली
16. सरबजीत पुत्र रंजीत सिंह निवासी उत्तम नगर दिल्ली
17. प्रवीन मित्तल पुत्र महावीर प्रसाद निवासी द्वारिका दिल्ली
18. प्रीतम सिंह पुत्र रामपाल सिंह उत्तम नगर दिल्ली
19. अशोक पुत्र वीरभान निवासी उत्तम नगर दिल्ली
20. मोहित सिंघल पुत्र देवी दयाल सिंघल दिल्ली
21. राजेश पुत्र जनग राज निवासी दिल्ली
22. कृष्ण दय्या पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी मुण्डिका दिल्ली
23. हरबजन पुत्र जगत सिंह निवासी पंजाबी कॉलोनी धामपुर
24. अमित पुत्र भगवत सिंह निवासी पुराना धाम हुसैन, धामदा
25. आदित्य कुमार पुत्र विजय पाल निवासी धामपुर बिजनौर
26. अमर सिंह पुत्र हरिसिद्ध निवासी हलदौर बिजनौर
27. नादिम पुत्र अब्दुल हमीद निवासी धामपुर
28. दिलबर रावत पुत्र अमर सिंह रावत निवासी ग्राम भूखंडी, पौड़ी गढ़वाल

क्रू पीयर (गेम सहयोगी)
1. भावना पण्डे पुत्री बलराम निवासी हरिनगर दिल्ली
2. इन्द्रा पुत्री शानू निवासी जनकपुरी दिल्ली
3. रमीता श्रेष्टा पुत्री रजित निवासी फतेहनगर
4. चीजा खोड़गा पुत्री दलबहादुर खोड़गा निवासी वेरीवाला दिल्ली

वांछित आरोपी:-
1. आर के गुप्ता, नीरज रिजॉर्ट स्वामी
2. शाहिल ग्रोवर, मैनेजर नीरज रिजॉर्ट
3. तनुज गुप्ता, फ्रंट ऑफिस मैनेजर नीरज रिजॉर्ट
4. विशाल सिंह पुत्र बृजपाल सिंह भगवती गार्डन नई दिल्ली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!