सीडीओ और एडीएम मिले कोठार गांव के आपदा प्रभावितों से
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर : कीर्तिनगर ब्लॉक के आपदा प्रभावित क्षेत्र ग्राम कोठार की वर्तमान स्थिति की जानकारी लेने हेतु मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार एवं अपर जिलाधिकारी रामजी शरण शर्मा ने आपदा प्रभावितों से मिलकर प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया। विगत 19 एवं 20 अगस्त को अतिवृष्टि एवं भूस्खलन से ग्राम कोठार में आपदा से किशोरी लाल एवं सरोजनी देवी के परिवार काफी प्रभावित हुए थे।
मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने कहा कि इस क्षेत्र के मनरेगा के अन्तर्गत 7 प्रस्ताव धनराशि लागत 22 लाख रूपए के प्राप्त हुए हैं, जिन्हें तुरन्त ही स्वीकृत किया जाएगा। उन्होंने आपदा प्रभावित परिवारों को आश्वस्त करते हुए कहा कि घर और स्वरोजगार हेतु जिला प्रशासन द्वारा प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बीडीओ को मनरेगा के अन्तर्गत ग्राम कोठार के 7 प्रस्ताव भूमि सुधार, सिंचाई, सड़क सुरक्षा दीवार आदि के संबंध में तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही आपदा प्रभावितों के स्वरोजगार बकरी पालन, कुकुट पालन, कृषि, वाहन संचालन आदि हेतु आवेदन पत्र प्राप्त करते हुए मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, मुख्य कृषि अधिकारी, जिला पर्यटन विकास अधिकारी एवं उद्यान अधिकारी से समन्वय कर लाभान्वित करने की कार्रवाई करने को कहा। इसके अलावा स्वरोजगार की इच्छुक महिलाओं को एनआरएलएम समूह से जोड़ते हुए कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करवाने के निर्देश भी दिए। इस मौके पर एसडीएम कीर्तिनगर सोनिया पंत, तहसीलदार सुनील राज, एबीडीओ जेपी लखेड़ा, जल संस्थान देवप्रयाग के ईई नरेश पाल, पीएमजीएसवाई कीर्तिनगर के ईई वीडी जोशी, ग्राम प्रधान कोठार बलदेव सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।