सीडीओ ने कठूड़ गांव में आइवर मैक्टीन दवा बांटी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। कोविड-19 के दृष्टिगत ग्राम पंचायत स्तर पर वितरित की जा रही मुख्यमंत्री मेडिकल किट एवं आइवर मैक्टीन दवा वितरण की जांच के लिए मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगाई शनिवार को विकासखंड खिर्सू के कठूड़ गांव पहुंचे। जहां उन्होंने कोरोना संक्रमण से बचाव और प्रभावी रोकथाम के लिए ग्रामीणों को आइवर मैक्टीन, मास्क, सैनिटाइज वितरित किए। साथ ही रेडक्रास समिति की ओर से उपलब्ध कराई गई सामग्री भी वितरित की। इस दौरान सीडीओ ने ग्राम पंचायत स्तर पर बनी ग्राम पंचायत स्तरीय कोविड नियंत्रण समिति के कार्यों की समीक्षा भी की। उनके द्वारा रेड क्रास समिति की ओर से प्राप्त सामग्री का वितरण भी किया।
मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई ने ग्रामीणों से कहा कि सभी लोग कोरोना संक्रमण काल में सरकार द्वारा समय-समय पर जारी गाइड लाइन का अनुपालन करने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें। उन्होंने ग्राम पंचायत स्तरीय कोविड नियंत्रण समिति के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि गांव में बाहर से आने वाले हर व्यक्ति पर नजर रखी जाय तथा उनको अनिवार्य रूप से 7 दिन तक गांव में बने क्वारनटाईन सेंटर में रखना सुनिश्चित करें। अगर किसी को बुखार है या कोविड के लक्षण प्रतीत होते हैं तो उसकी जानकारी ग्राम प्रधान को दें। उन्होंने आइवर मैक्टीन दवा खाने का तरीका भी ग्रामीणों को बताया। जिला पंचायत राज अधिकारी एमएम खान ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए सभी को शारीरिक दूरी का अनुपालन करना जरुरी है। उन्होंने कोविड कफ्र्यू का पालन करने का आह्वान करते हुए कहा कि हर ग्राम पंचायत को 20-20 मेडिकल किट उपलब्ध करा दिए गए हैं और 30-30 मेडिकल किट तैयार कर शीघ्र उपलब्ध करा दी जायेगी। इस मौके पर ग्राम प्रधान सरस्वती देवी, केशर सिंह असवाल, संजय पवांर, विजेंद्र पाल, विजय लक्ष्मी, अनीता देवी, बुद्वि सिंह आदि शामिल थे।