कोटद्वार-पौड़ी

सीडीओ ने स्टीकर लगाकर किया जागरूकता अभियान का शुभारंभ

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई ने शनिवार को कोविड-19 संक्रमण के प्रति विशेष सावधानी और सर्तकता बरतने संबंधी जन-जागरूकता स्टीकर को सिलेण्डर पर चस्पा कर शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव हेतु विभिन्न विभागों द्वारा इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं।
सीडीओ ने कहा कि जिला सूचना कार्यालय पौड़ी द्वारा प्रकाशित स्टीकर को संबंधित विभागों द्वारा सिलेण्डर एवं सार्वजनिक वाहन पर चस्पा किया जाना है, ताकि अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर जागरूक किया जा सके। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के तहत सभी विभागों द्वारा बैनर, पोस्टर, फ्लैक्सी, वॉल पेंटिंग, होर्डिंग आदि के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। पंचायती राज विभाग द्वारा प्रत्येक घर में कोविड-19 संक्रमण से संबंधित जन जागरूकता स्टीकर लगाये जायेंगे। उन्होंने सभी से सही तरह से अनिवार्य रूप से मास्क का उपयोग करने, किसी के सम्पर्क में आने पर 2 गज की दूरी बनाये रखने, नियमित रूप से हाथों को सैनिटाईज करते रहने, शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य क्षमता को बनाये रखने की अपील की। सीडीओ ने खांसी, जुकाम, बुखार आदि लक्षण होने पर नजदीक स्वास्थ्य केन्द्र में परीक्षण कराने एवं आपदा कन्ट्रोल रूम दूरभाष नम्बर 01368-221840 तथा वार रूम कोविड 19 दूरभाष नम्बर 01368-222213 पर सूचित करने को कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!