सीडीओ ने अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। राज्य सरकार के चार साल: बातें कम काम ज्यादा कार्यक्रम को भव्य रूप से मनाए जाने के लिए सीडीओ ने जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। बैठक के दौरान अधिकारियों को कार्यक्रम से संबंधित जिम्मेदारियां सौंपी गई।
विकास भवन के सभागार में आयोजित बैठक के दौरान सीडीओ आशीष भटगाईं ने कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक ली। इस दौरान सीडीओ ने कार्यक्रम के लिए विधानसभा क्षेत्रवार नामित नोडल अधिकारियों को योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने के निर्देश दिए। सीडीओ भटगाई ने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर जनता की आवागमन हेतु निर्वाचन की तर्ज पर वाहनों का रूट प्लान बनाया जाएगा। इसके साथ ही सीडीओ ने विकासखंडों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यक्रम में आने वाले वाद्य यंत्रों के वादकों को भी पूर्व में सूचित करें। सीडीओ ने सभी विभागों को संचालित योजनाओं के स्टॉल कार्यक्रम स्थल पर लगाए जाने के निर्देश दिए। जिससे कार्यक्रम में पहुंचने वाले व्यक्ति लाभाविन्त हो सके। सीडीओ भटगाई ने कहा कि सरकार की ओर से जनपद के समस्त विधान सभा क्षेत्रों में जो भी कार्य किये गए हैं उनको भी वीडियों क्लिप के माध्यम से प्रदशित किया जाए। बैठक में एडीएम डॉ. एसके बरनवाल, नगर आयुक्त कोटद्वार पीएल शाह, एसडीएम पौड़ी एसएस राणा, एसडीएम कोटद्वार अपर्णा ढौंडियाल आदि उपस्थित थे।