समय पर पूरा करें निर्वाचक नामावलियों का काम : सीडीओ
नई टिहरी : सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी की अध्यक्षता में गुरुवार को आगामी त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के उपयोगार्थ तैयार की जाने वाली निर्वाचक नामावलियों के विस्तृत पुनरीक्षण के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में संबंधित अधिकारियों की नियुक्ति समय से करने के निर्देश दिए। बैठक में सीडीओ ने कहा कि कामों में तेजी लाने के लिए क्षेत्र पंचायतवार नोडल अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की नियुक्ति निर्धारित समय के अंतर्गत करें। ग्राम पंचायतवार विस्तृत पुनरीक्षण के लिए संगणकों, पर्यवेक्षकों की नियुक्ति संबंधित खंड विकास अधिकारी या नोडल अधिकारी द्वारा समयान्तर्गत करने को कहा। जिससे कि आयोग द्वारा निर्धारित समय-सीमा के अंतर्गत संगणक द्वारा घर-घर जाकर गणना कार्य प्रारम्भ किया जा सके। कार्य के लिए जिला विकास अधिकारी को सुपर नोडल अधिकारी नामित किया गया। जो प्रतिदिन सामंजस्य स्थापित कर प्रगति आख्या प्राप्त कर समय पर कार्य पूर्ण करेंगे। अधिकारियों का कार्यक्षेत्र आवंटन तथा उनसे संबंधित जानकारी एवं प्रशिक्षण संबंधी कार्य विकासखंड स्तर से किया जाएगा। गणना व सर्वेक्षण से संबंधित आवश्यक लेखन सामग्री एवं गणना कार्ड चुनावालय से आवंटित किया जायेगा। संगणकों द्वारा घर-घर जाकर गणना व सर्वेक्षण का कार्य आयोग द्वारा निर्धारित 28 दिन में पूर्ण करना होगा। बैठक में एडीएम केके मिश्रा, एसडीएम टिहरी संदीप कुमार, एसडीएम घनसाली अपूर्वा सिंह, डीडीओ मोहम्मद असलम आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)