सीडीओ ने ली जिला और राज्य सेक्टर सहित केंद्र पोषित योजनाओं की समीक्षा बैठक
नई टिहरी। सीडीओ मनीष कुमार ने जिला और राज्य सेक्टर सहित केंद्र पोषित योजनाओं को लेकर विभागों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में सीडीओ ने जिला सेक्टर में दिसंबर अंत तक 80 प्रतिशत और राज्य व केंद्र पोषित योजनाओं में शत प्रतिशत राशि खर्च करने के निर्देश दिए, ताकि आगे की धनराशि प्राप्त की जा सके।
जिला सभागार में आयोजित बैठक में सीडीओ ने कहा कि जिन विभागों की प्रगित कम है, वह कामों में तेजी लाते हुए सुधार करें। सभी विभाग योजनावार विवरण भी बैठक में साथ लाना सुनिश्चित करें। जिला अर्थ संख्याधिकारी साक्षी शर्मा ने अवगत कराया कि 22 दिसम्बर, 2022 तक जिला सेक्टर में शासन से अवमुक्त धनराशि रूपये 4658 लाख के सापेक्ष 74़89 प्रतिशत धनराशि व्यय हो चुकी है। वहीं राज्य सेक्टर के तहत अवमुक्त धनराशि रूपये 17967़07 लाख के सापेक्ष 77़81 प्रतिशत तथा केन्द्र पोषित के अन्तर्गत अवमुक्त धनराशि रूपये 38968़99 लाख के सापेक्ष 87़13 प्रतिशत धनराशि व्यय हो चुकी है। कनवर्जन में काम करने वाले विभाग अपनी-अपनी योजनाओं के तहत कार्य करवाते हुए समयान्तर्गत खर्च करना सुनिश्चित करें। प्रतिदिन की रिपोर्ट उपलब्ध करायें। वन विभाग ने अवगत कराया गया कि जिला सेक्टर के अन्तर्गत प्राप्त धनराशि को डीसीएल जनरेट होने के बाद व्यय कर लिया जायेगा। बड़े विभागों को टाइमलाइन बनाकर विशेष ध्यान देते हुए कार्यों में प्रगति लाने, समयार्न्तगत धनराशि व्यय करते हुए यूसी एवं एमपीआर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। राज्य सेक्टर के तहत अवमुक्त धनराशि रूपये 17967़07 लाख के सापेक्ष 77़81 प्रतिशत तथा केन्द्र पोषित के अन्तर्गत अवमुक्त धनराशि रूपये 38968़99 लाख के सापेक्ष 87़13 प्रतिशत धनराशि व्यय हो चुकी है। बैठक में पीडी प्रकाश रावत, डीडीओ सुनील कुमार, डीएफओ टिहरी डिवीजन वीके सिंह, सीवीओ आशुतोष जोशी, सीएओ अभिलाषा भट्ट, एसीएमओ एलडी सेमवाल सहित दर्जनों शामिल रहे।