उत्तराखंड

शौचालयों के प्रयोग को किया जाएगा जागरूक : सीडीओ

Spread the love

नई टिहरी। मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) डॉ. अभिषेक त्रिपाठी ने कहा कि हमारा शौचालय-हमारा सम्मान अभियान के तहत आमजन को शौचालयों का प्रयोग करने को लेकर आज से 10 दिसम्बर तक जागरूगता कार्यक्रम किए जाएंगे। यह बातें उन्होंने मंगलवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक में कहीं। विश्व शौचालय दिवस पर सात ग्राम पंचायतों को सामुदायिक शौचालय तथा 20 लोगों को व्यक्तिगत शौचालाय निर्माण के लिए स्वीकृति पत्र तथा खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) के तहत आठ ग्राम पंचायतों को अच्छा कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सीडीओ डॉ. त्रिपाठी ने कहा कि स्वच्छ शौचालयों के उपयोग और शौचालयों के निर्माण के लिए आमजन को जागरूक किया जाएगा। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत आवास दिवस या सप्ताह आगामी 24 नवम्बर तक जनपद में आयोजित किए जाएंगे। सीडीओ ने जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के तहत किए जा रहे कार्यों की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को एफएचटीसी के कार्यों को शतप्रतिशत करने के निर्देश दिए। हर घर जल सर्टिफिकेशन के कार्यों को समन्वय बनाकर पूर्ण करने को कहा। ग्राम पंचायतों में जल टेस्टिंग किट उपलब्ध कराने को भी कहा। पेयजल निगम एवं जल संस्थान के अधिकारियों ने उन्हें बताया कि एफएचटीसी के कार्य 99.62 प्रतिशत पूर्ण हो चुके हैं। डीडीओ मोहम्मद असलम ने बताया कि हमारा शौचालय हमारा सम्मान कार्यक्रम के तहत शौचालय विहीन परिवारों का चिह्नीकरण कर लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किए जाएंगे। सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत घरेलू शौचालय एवं सामुदायिक शौचालय के लिए प्रतियोगिता आयोजित कर विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। बैठक में जिलाध्यक्ष भाजपा राजेश नौटियाल, पीडी डीआरडीए पीएस चौहान, सीईओ एसपी सेमवाल, जयेन्द्र पंवार, गोपीराम चमोली, ईई जल संस्थान प्रशान्त भारद्वाज, नरेशपाल, केएन सेमवाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!