सीडीएस जनरल बिपिन रावत जनाधिकार मंच ने जताया शोक

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : जनाधिकार मंच ने हेलीकॉप्टर क्रैश में शहीद सीडीएस जनरल बिपिन रावत उनकी पत्नी व 11 अन्य सैन्य अधिकारियों व कर्मचारियों के निधन पर शोक व्यक्त किया। मंच के सदस्यों ने शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी।
शुक्रवार को आमपड़ाव स्थित सीएससी सेंटर में राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस मनाते हुए मंच के सदस्यों ने कहा कि नगर निगम की ओर से दुकानदारों पर लगाया जा रहा टैक्स वाजिब नहीं है। उन्होंने गृहकर को बढ़ाये जाने का भी विरोध किया। सदस्यों ने निर्णय लिया कि व्यापार मंडल की मदद से दुकानदारों पर लगाए जा रहे लाइसेंस शुल्क व टैक्स आदि का विरोध किया जाएगा। इस मौके पर मंच के अध्यक्ष आशाराम, विजय सिंह रावत, विजय चौहान, शहनाज शमसी, वीर सिंह घाघट, मोहन लाल प्रजापति, कृष्ण कुमार प्रजापति मुकेश कुकरेती, गुलशन, कमला शाह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *