कोटद्वार-पौड़ी

धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस, देश हित में कार्य करने का लिया संकल्प

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोटद्वार में आजादी का महापर्व स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर क्षेत्र के सभी विद्यालयों व संस्थानों में तिरंगा फहराया गया और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। विद्यार्थियों व लोगों ने सदैव देश हित में कार्य करने का भी संकल्प लिया।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर महापौर हेमलता नेगी ने नगर निगम कार्यालय में तिरंगा फहराया। तत्पश्चात मालवीय उद्यान में अपने संबोधन में सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। साथ ही कोटद्वार के विभिन्न क्षेत्रों में आई आपदा से हुए नुकसान के लिए अपनी संवेदनाएं भी व्यक्त की। झंडाचौक में कांग्रेस जन और जनता के साथ मिलकर महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संजय मित्तल ने ध्वजारोहण किया। इसके अलावा जीएमओयू लि, राइंका सुखरौ, रितेश शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार, आईटीडीए कैल्क, संदेश कला व सामाजिक संस्था, रोटरी क्लब व इनरव्हील क्लब, ग्राम पंचायत सरड़ा, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज जानकी नगर, रोहित अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज उमरावनगर, हेमनदास सरस्वती विद्या मंदिर, नवयुग पब्लिक स्कूल, राजकीय महाविद्यालय कोटद्वार व भाबर, एमकेवीएन, अमर शहीद स्मृति विकलांग एवं नेत्रहीन संस्थान, गढ़वाल पूर्व सैनिक लीग सहित अन्य सभी स्कूलों और संस्थानों में स्वतंत्रता दिवस का पर्व धूमधाम से मनाया गया। सक्षम संस्था ने आदि शंकर विद्यालय पूर्वी झंडीचौड़ में दिव्यांग बच्चों के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया। शिक्षक सौरभ मिश्रा ने स्वतंत्रता दिवस पर रक्तदान कर आमजन को रक्तदान का संदेश दिया। ग्राम पंचायत सरूड़ा हनुमंती में पंचायत घर में 77वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। सरकार के आदेशानुसार शहीद स्मारक बनाया गया तथा वीर शहीद दाताराम ध्यानी, गोविंद राम काला और स्वतंत्रता सेनानी लूंगी राम को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर ग्राम प्रधान रजनी देवी, कमला देवी, लक्ष्मी देवी, प्रमोद कुमार, मुकेश बड़थ्वाल, रणजीत नेगी, प्रेम सिंह नेगी, कृपाल नेगी, प्रमोद नेगी, किशोर भट्ट, मदन सिंह नेगी, आंनद ध्यानी, सतीश काला, आयुष बुडाकोटी, प्रमोद काला, प्रमोद बुडाकोटी, गंगोत्री देवी, रोशनी ध्यानी, जयश्वरी देवी, संगीता देवी, सुलोचना देवी, भूमा देवी आदि मौजूद रहे। डीएवी पब्लिक स्कूल कोटद्वार में भी स्वतंत्रता दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य नितिन भाटिया, सिद्धार्थ नैथानी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!