धूमधाम से मनाया डॉ. हरमन माइनर का जन्मदिन
नैनीताल। एसओएस हरमन माइनर स्कूल के स्थापक डॉ. हरमन माइनर का जन्मदिन बुधवार को भीमताल एसओएस में धूमधाम से मनाया गया। प्रधानाचार्य, शिक्षकों समेत छात्र-छात्राओं ने उनकी प्रतिमा में माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। इस दौरान उनकी याद में पौधरोपण हुआ और बच्चों के बीच भाषण समेत अन्य प्रतियोगिताएं भी हुईं। कार्यक्रम के मुख्य अथिति पूर्व सीएम मीडिया सलाहकार रमेश भट्ट रहे। उन्होंने कहा कि डॉ. हरमन ने समाज के जरूरतमंद बच्चों के लिए घर, परिवार तथा स्वस्थ वातावरण में उनके देखभाल का सपना देखा और उसे बालग्राम के रूप में स्थापित किया। उन्होंने कहा प्रत्येक व्यक्ति को जीवन में गरीब व असहाय लोगों की मदद समेत सामाजिक कार्य जरूर करने चाहिए। एसओएस हरमन स्कूल की शिक्षा एवं बाल विकास निदेशक देवोरति बोस ने डॉ. हरमन के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला। उनके बताए मार्ग पर चलने पर जोर दिया। अंत में प्रधानाचार्य केडी सिंह ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आज का दिन एसओएस परिवार के लिए महत्वपूर्ण है। बताया डॉ. हरमन द्वारा स्थापित बाल ग्रामों की पूरे भारत में संख्या 35 हो गई हो।