केंद्र व प्रदेश सरकार जन समस्याओं के निराकरण में रही असफल

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : गढ़वाल लोकसभा सीट के पूर्व कांग्रेस सांसद प्रत्याशी मनीष खंडूड़ी ने लैंसडौन विधान सभा के अंतर्गत रिखणीखाल, देवियोंखाल, डाबरी, ढ़ाबखाल और सिसल्डी में आम जन व कांग्रेस कार्यकर्ताओं से जन संपर्क कर नुक्कड़ सभाएं की। कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार जन समस्याओं के निराकरण में पूरी तरह से असफल रही है।
इस दौरान मनीष खंडूड़ी ने कहा कि केंद्र व राज्य की डबल इंजन वाली भाजपा सरकार महंगाई, बेरोजगारी, महिला शोषण और भ्रष्टाचार के प्रति गंभीर नहीं है। कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जंगली जानवरों द्वारा की जारी जनहानि को रोकने के लिए भी सरकार कठोर कानून बनाने में विफल रही है। यही कारण है कि पहाड़ से पलायन लगातार हो रहा है। कहा कि जनता अब सत्ता परिवर्तन चाहती है और आगामी चुनावों में कांग्रेस पार्टी ही बड़ी पार्टी के रूप में उभरेगी। इस मौके पर जिलाध्यक्ष विनोद डबराल, पूर्व प्रदेश महिला कांग्रेस महामंत्री रंजना रावत, जयहरीखाल ब्लाक अध्यक्ष मनदीप पटवाल, ब्लाक अध्यक्ष रिखणीखाल प्रमोद रावत, ब्लाक अध्यक्ष नैनीडांडा मनीष सुंद्रियाल, मनोज रावत, अमित राज सिंह, विक्रांत खंतवाल, राजीव जखमोला आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *