एमएसपी गारंटी कानून बनाए केंद्र सरकार
रुद्रपुर। किसानों ने मंडी परिसर में सभा कर केंद्र सरकार से न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) गारंटी कानून बनाने की मांग दोहराई। शुक्रवार को किसान खेतों से काम छोड़कर मंडी पहुंचे। इस दौरान हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार दिल्ली जा रहे किसानों के साथ दमनात्मक रवैया अपना रही है, जिससे किसानों में आक्रोश है। संयुक्त किसान मोर्चा के ग्रामीण भारत बंद के आह्वान पर शुक्रवार को किसान मंडी परिसर में एकत्र हुए। वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों की आय दोगुनी करने का दावा करती है, लेकिन किसानों के साथ खुली लूट हो रही है। किसानों के खेती के उपकरणों पर जीएसटी लागू कर मोटी रकम वसूल कर रही है। खाद, बीज और डीजल महंगे दामों पर बिक रहे हैं। किसानों की उपज का लागत मूल्य काफी बढ़ गया है, लेकिन किसान की फसल तैयार होते ही लूट शुरू हो जाती है। इसलिए किसान एमएसपी गारंटी कानून की बात कर रहे हैं। एक तरफ सरकार षि वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न देती है, वहीं किसानों के हितों के लिए उनकी रिपोर्ट को लागू नहीं कर किसानों का उत्पीड़न कर रही है। कहा कि देश के किसानों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं होगा। चाहे वह किसी भी संगठन का हो। वक्ताओं ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर क्षेत्र के किसान दिल्ली कूच कर सकते हैं। यदि सरकार ने किसानों का उत्पीड़न किया तो आंदोलन की राह पकड़ी जाएगी। यहां भाकियू चढूनी के प्रदेश अध्यक्ष गुरसेवक सिंह मोहार, भाकियू टिकैत के यूपी व राज्य प्रभारी बलजिंदर सिंह मान, नवतेजपाल सिंह, साहब सिंह बिजटी, हरभजन सिंह, राजेंद्र सिंह, जगदेव सिंह, चरणजीत सिंह, पलविंदर सिंह, प्रतपाल सिंह, दिलबाग सिंह, हरजीत सिंह, दलबीर सिंह, जसवंत सिंह जस्सा, दलबीर सिंह, मनविंदर सिंह, गुरसाहब सिंह, मनप्रीत सिंह शामिल रहे। किसानों की बैठक को देखते हुए मंडी में भारी पुलिस बल तैनात रहा।
आज तीन बैरियर टोल फ्री कराएंगे किसान
सितारगंज। भारतीय किसान यूनियन चढूनी के प्रदेश अध्यक्ष व संयुक्त किसान मोर्चा नेता गुरसेवक सिंह मोहार ने बताया कि शनिवार को कुमाऊं के तीन टोल बैरियरों जसपुर, लालपुर किच्छा और खटीमा में किसान प्रदर्शन करेंगे। दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक किसान इन बैरियरों को टोल फ्री कराएंगे। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को हुई बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है। उधर, जसपुर में भाकियू युवा के ब्लक अध्यक्ष अमनप्रीत सिंह ने किसानों का आह्वान किया कि वे शनिवार को 12 बजे टोल प्लाजा जगतपुर पट्टी पहुंचें।