जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कांग्रेस सेवादल ने कोरोना वैक्सीनेशन में हो रही लापरवाही के लिए केन्द्र व राज्य सरकार को पूरी तरह से जिम्मेदार ठहराया। सेवादल ने केंद्र व राज्य सरकार से सभी वैक्सीनेशन सेंटरों पर शीघ्र वैक्सीन उपलब्ध करवाकर सभी लोगों को वैक्सीन लगाने की मांग की है।
नन्दपुर में हुई साप्ताहिक बैठक में कांग्रेस ने सरकारी आंकड़ों और जमीनी हकीकत का हवाला देते हुए कहा कि सरकार का वैक्सीनेशन अभियान इवेंट के भेंट चढ़ गया है। पूर्व राज्यमंत्री जसवीर राणा ने कहा कि सिर्फ मीडिया में वैक्सीनेशन अभियान चल रहा है, जबकि हकीकत ये है कि वैक्सीनेशन केंद्रों पर वैक्सीन उपलब्ध नहीं हैं। जिस कारण वैक्सीन लगवाने वाले लोग बिना वैक्सीन लगाये केंद्रों से वापस जा रहे हैं। वैक्सीन न होने के कारण कई केंद्र बंद पड़े हैं। आज आवश्कता इस बात की है कि जो भी लोग टीकाकरण के लिए टीकाकरण केंद्रों पर आये उन्हें टीका लगना चाहिए। जब कांग्रेस की सरकार घर-घर पोलियो का टीका पहुंचा सकती है तो भाजपा सरकार सरकार क्यों नहीं पहुंचा सकती है। लेकिन सरकार को जनता की कोई फिक्र नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार मीडिया में वैक्सीनेशन का हल्ला मचा रही है, जबकि जमीनी हकीकत इसके विपरीत है। बैठक में पूर्व राज्यमंत्री जसवीर राणा, सेवादल जिलाध्यक्ष देवेंद्र भट्ट, महानगर अध्यक्ष राकेश शर्मा, विनोद रावत, प्रेम सिंह पयाल, वीरेंद्र रावत, बृजेंद्र नेगी, वीरेंद्र पाल सिंह बिष्ट, अतुल नेगी, महेश नेगी, प्रताप सिंह टम्टा, राजेंद्र जोशी, आनन्द मणि भट्ट, महेश शाह, रमेश बड़थ्वाल आदि मौजूद थे।