सीईओ ने हटाई प्रधानाचार्यों के वेतन पर लगी रोक
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : मुख्य शिक्षाधिकारी ने पौड़ी जिले के विभिन्न ब्लाकों में तैनात 12 प्रधानाचार्यों के वेतन पर लगी रोक को हटा दिया है। इस संबंध में आहरण वितरण अधिकारियों उपशिक्षाधिकारी और बीईओ को संबंधित प्रधानाचार्यों के वेतन देने की अनुमति को लेकर हरी झंडी दे दी गई। इन प्रधानाचार्यों का वेतन सितंबर में विभिन्न मदों में बजट का व्यय नहीं किए जाने पर रोका गया था। जिसमें जिले के थलीसैंण ब्लाक के ही 6 प्रधानाचार्यों सहित अन्य ब्लाकों के प्रधानाचार्य भी शामिल थे। सीईओ पौड़ी डीएस गौड़ ने वेतन पर लगी रोक हटाए जाने की पुष्टि की है।