सम्मान समारोह का आयोजन किया
श्रीनगर गढ़वाल। खिर्सू ब्लॉक प्रमुख भवानी गायत्री द्वारा खिर्सू-श्रीनगर क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले अधिकारी, कर्मचारी और डॉक्टरों के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर महिला मंगल दलों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। कार्यक्रम की सफलता पर प्रमुख भवानी गायत्री ने सभी लोगों का आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसडीएम श्रीनगर के हाथों वरिष्ठ सर्जन डॉ. लोकेश सूलजा, श्रीनगर में अल्ट्रासाउंड हेतु पहुंचे रेडियोलॉजिस्ट रचित गर्ग, केके गुप्ता, बीएल भारती, अनिल कुमार, सतीश कुमार, बसंत लाल, सहायक अभियंता सोहन जठूडी, विजेन्द्र रावत, उपेन्द्र उनियाल, डॉ. अंकुर रावत, डॉ. अजीत प्रताप सिंह, शबनम, सचिन सचदेवा, प्रमोद रावत आदि को सम्मानित किया गया। इस मौके पर पूर्व पालिका अध्यक्ष विपिन चन्द्र मैठानी ने क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सराहना की। कहा कि ऐसे अधिकारियों एवं कर्मचारियों का हमेशा सम्मान होना चाहिए जो जन सेवाओं के लिए तत्पर रहते हैं।