छह लोगों को बिजली चोरी में पकड़ा
टिहरी। देवप्रयाग के भरपूर पट्टी के कुर्न गांव में एसडीओ की अगुवाई मे ऊर्जा निगम की टीम ने छापा मारकर छह लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा। विभाग की ओर से मामले में दो महिलाओं समेत छह लोगों के खिलाफ थाना देवप्रयाग में विद्युत चोरी अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
देवप्रयाग के कुर्न गांव में बिजली चोरी की शिकायतों को देखते हुए विद्युत वितरण उप खंड देवप्रयाग के एसडीओ अजय सेमवाल ने अपनी टीम के साथ मिलकर गांव में छापा मारा। एसडीओ अजय सेमवाल ने बताया कि छापामारी की कार्रवाई के दौरान गांव के छह लोग अपने घरों के बाहर लगे खंबों पर केबिल डालकर बिजली चोरी करते पकड़े गए, जिसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। एक ग्रामीण द्वारा चोरी से ली गयी बिजली की दो अन्य घरों में भी सप्लाई की जा रही थी। बताया कि जबकि बिजली चोरी में शामिल एक व्यक्ति छापामार टीम की देखते ही घर में ताला मारकर भाग निकला। जिसके चलते ऊर्जा निगम की टीम को उसके पड़ोसी से चेकिंग रिपोर्ट पर हस्ताक्षर करवाने पडे़। विद्युत चोरी में शामिल एक महिला ने उपभोक्ता फार्म पर हस्ताक्षर करने से इंकार भी कर दिया गया। ऊर्जा निगम की टीम ने अवैध रूप से खंबों पर बिजली की चोरी के लिए लगाई गयी केबिलों को भी जब्त कर लिया। एसडीओ ने मामले को लेकर थाना देवप्रयाग में छह लोगो के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। जिसमें मेणा देवी, उर्मिला देवी, दरमियान सिंह, विशपाल सिंह, रणवीर सिंह, विशम्बर सिंह शामिल हैं। थाना प्रभारी महिपाल सिह रावत के अनुसार बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।