चाई ग्रामोत्सव 7 जून से होगा शुरू
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : श्री नव दुर्गा ग्रामोत्थान समिति चाई की ओर से 7 से 9 जून तक चाई ग्रामोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस वर्ष यह उत्सव 13 वर्ष पूरे कर रहा है, जिसे लेकर गांव में खासा उत्साह है।
समिति के सदस्य डॉ. पद्मेश बुड़ाकोटी ने कहा कि इस उत्सव में देश-विदेश में बसे ग्रामवासी बड़े उत्साह के साथ भाग लेते हैं। कोरोना महामारी के कारण पिछले दो वर्ष महोत्सव का आयोजन नहीं हो पाया था। बताया कि ग्रामोत्सव के पहले दिन 7 जून को उद्घाटन समारोह, कलश यात्रा व देव पूजन, दूसरे दिन ग्राम विकास गोष्ठी, गढ़वाली लोकगीत-नृत्य पर कार्यशाला और अंतिम दिवस पर स्वास्थ्य शिविर, हवन, पूजन, भंडारा व भजन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। साथ ही सांस्कृतिक संध्या का आयोजन भी किया जाएगा।