बेहतर नतीजे न देने वाले इंजीनियरों की हिलेंगी कुर्सिंयां

Spread the love

देहरादून। पेयजल निगम में बेहतर नतीजे न देने वाले प्रोजेक्ट मैनेजरों की कुर्सियां जल्द हिलेंगी। परियोजनाओं को समय पर पूरा करने और गुणवत्ता का विशेष ख्याल रखने के एमडी पेयजल निगम एससी पंत ने निर्देश दिए। इसके साथ ही निर्माण शाखाओं से जुड़े अधिशासी अभियंताओं को भी जल जीवन मिशन के काम तेजी के साथ पूरा किए जाने के निर्देश दिए। उत्तराखंड में यूपी निर्माण निगम को ब्लैक लिस्ट करने के बाद सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक काम पेयजल निगम को आवंटित हो रहा है। जल निगम की जो यूनिटें काम के अभाव में खाली बैठी रहती थीं, अब वहां काम का भार बहुत बढ़ गया है। इन योजनाओं को तय समय पर पूरा कराने को लेकर एमडी जल निगम ने इंजीनियरों को तेजी दिखाने को कहा है। साफ किया कि जिन विभागों से जुड़ी ये पेयजल योजनाएं हैं, उन्हें किसी भी तरह शिकायत का कोई मौका न दिया जाए। पेयजल निगम को न सिर्फ उत्तराखंड, बल्कि देश की नामी कार्यदायी संस्थाओं के रूप में विकसित किया जाए। इसके लिए योजनाओं को तय समय सीमा के भीतर पूरा करना होगा। गुणवत्ता का विशेष ख्याल रखना होगा। जो प्रोजेक्ट मैनेजर बेहतर नतीजे नहीं दे पाएंगे, उन्हें लेकर मैनेजमेंट को नए सिरे से विचार करना होगा। निर्माण कार्यों के साथ जल जीवन मिशन की योजनाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता पर पूरा कराया जाए। हर हाल में योजनाओं को 31 मार्च तक पूरा किया जाए।
फील्ड में रह कर योजनाओं को पूरा कराएं इंजीनियररू एमडी जल निगम ने मुख्य अभियंताओं और अधीक्षण अभियंताओं को अपने अफिसों से बाहर निकल फील्ड में काम करने के निर्देश दिए। कहा कि अगले कुछ महीने बहुत अहम हैं। तय लक्ष्यों को तेजी के साथ पूरा किया जाना है। ऐसे में अब अफिस में रहने की बजाय फील्ड में रहा जाए।
यूनिट समाप्त करने के फैसले पर नहीं हुआ अमलरू जल निगम में मुख्यालय स्तर पर बनी निर्माण यूनिट को समाप्त करने का सचिव पेयजल ने आदेश दिया है। इस आदेश पर अभी तक अमल नहीं हो पाया है। इस यूनिट के गठन पर ही सवाल उठ रहे थे। मुख्यालय में तैनात इंजीनियरों को इस यूनिट का जिम्मा दिया गया है। इन पर उत्तरकाशी, टिहरी समेत दूसरे जिलों तक की योजनाओं का जिम्मा है। जिसका निगम स्तर पर ही बड़ा विरोध हो रहा है।
पेयजल निगम की स्थिति को मजबूत करने को योजनाओं को तय समय पर पूरा कराना जरूरी है। तभी सेंटज प्राप्त कर वित्तीय स्थिति को सही किया जा सकता है। इसी को देखते हुए इंजीनियरों को तेजी से काम करने के निर्देश दिए गए हैं। -एससी पंत, एमडी जल निगम।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *