चार धाम यात्रा मार्ग पर नियमों के उल्लंघन पर वाहन चालकों के चालान
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : चार धाम यात्रा को सरल, सुगम व व्यवस्थित बनाने के लिए यात्रा रूटों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार को श्रीनगर के अंतर्गत श्रीयंत्रटापू, डैम साइड, डूंगरीपंत, कीर्तिनगर, फरासू में चेकिंग अभियान चलाया गया। 12 मई से 16 मई तक नियमों का उल्लंघन करने पर 58 वाहनों के चालान किए जा चुके हैं।
चार धाम यात्रा को देखते हुए श्रीनगर-रुद्रप्रयाग यात्रा मार्ग पर परिवहन कर अधिकारी एसएल पाण्डे व जयंत वशिष्ठ के नेतृत्व में अलग-अलग जगहों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें बिना टैक्स 02, बिना डीएल 01, बिना फिटनेश 01, यात्री ओवरलोड 09, भार वाहन में यात्री 01, वाहन में ब्लैक फिल्म 01, बिना रिफ्लेक्टर 01, बिना वैध प्रदूषण प्रमाण पत्र 02, अन्य खतरनाक संचालन 01 तथा अन्य 011 चालान किए गए। परिवहन कर अधिकारी ने तीर्थ यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि सभी यात्री यातायात के नियमों का पालन करें, जिससे यात्रा काल में यात्रियों के साथ राहगीर भी सुरक्षित रह सकेंगें।