तीन माह से क्षतिग्रस्त पड़ा है चैंबर, निगम नहीं दे रहा ध्यान
गाड़ीघाट तिराहे के समीप क्षतिग्रस्त चैंबर से दुर्घटनाओं का अंदेशा
जयन्त प्रतिनिधि।
नगर निगम बनने के बाद क्षेत्रवासियों को बेहतर विकास की उम्मीद थी। लेकिन, नगर निगम शहर के वार्डों में क्षतिग्रस्त चैंबर की मरम्मत भी नहीं करवा पा रहा है। नतीजा, टूटे चैंबर से हर समय दुर्घटनाओं का अंदेशा बना हुआ है। शिकायत के बाद भी नगर निगम चैंबर मरम्मत की सुध नहीं ले रहा।
गाड़ीघाट तिराहे के समीप लोहे का चैंबर पिछले छह माह से क्षतिग्रस्त पड़ा हुआ है। सड़क के मध्य में टूटे इस चैंबर की चपेट में आने से दोपहिया वाहन चालक घायल हो रहे हैं। तिराके से कुंभीचौड़ को जाने वाले मार्ग पर भी चैंबर क्षतिग्रस्त है। यही स्थिति वार्ड नंबर 16 सिताबपुर क्षेत्र में भी देखने को मिल रही है। हालत यह है कि यदि कोई व्यक्ति चैंबर की चपेट में आया तो वह सीधे नहर में गिरेगा। कुछ वर्ष पूर्व देवी रोड पर ऐसे ही एक खुले चैंबर में गिरने से एक बच्ची की भी मौत हो गई थी। क्षेत्रवासियों का कहना है कि वह चैंबर मरम्मत के लिए कई बार नगर निगम से शिकायत कर चुके हैं। लेकिन, अब तक हालत जस की तस बनी हुई।