चमोली में 34 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव
चमोली। सोमवार को मिली रिपोर्ट में सबसे ज्यादा नारायणबगड़ ब्लॉक के टेन्टुड़ा गांव से 12 और दलबीर मार्केट से 7 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके अलावा एचसीसी पीपलकोटी से 4, कर्णप्रयाग से 3 और थराली, कोठियालसैंण, गोपेश्वर और देवसारी से भी 2-2 व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। कोरोना वायरस से अब तक 1309 लोग संक्रमित हुए है। हालांकि इसमें से 1048 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमितों को इलाज के लिए कोविड अस्पताल में भर्ती कर दिया है। सोमवार को 250 संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए। जबकि 1047 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है।