चमोली। जनपद चमोली में सोमवार कोरोना के 5 नये मामले सामने आए। जिले में संक्रमितों की संख्या 3455 पहुंच गयी है। सोमवार को घाट व कर्णप्रयाग से 2-2 तथा मासों से 1 व्यक्ति की रिर्पोट पॉजिटिव आई है। हालांकि इसमें से 3439 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हंै जिले में 16 केस एक्टिव हैं।
कोविड संक्रमण की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन सभी जरूरी कदम उठा रहा है। जनपद वासियों को संक्रमण से बचने के लिए शारीरिक दूरी रखने एवं मास्क पहनने के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है। जिला अस्पताल सहित गौचर, कर्णप्रयाग एवं जोशीमठ में भी ट्रू-नॉट मशीन से कोविड टेस्ट किया जा रहा है। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के निर्देशों पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी संदिग्ध लोगों के सैंपल लिए जा रहे है। जिले से अभी तक 69887 व्यक्तियों के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे जा चुके हैं, जिसमें से 63431 सैंपल नेगेटिव तथा 3455 सैंपल पॉजिटिव मिले।