चमोली पुलिस ने की ट्रैफिक कंट्रोल की विशेष तैयारी की
चमोली। कोरोना काल के 2 साल के बाद इस साल जिले में चारधाम यात्रा चरम पर रहने की उम्मीद जताई जा रही है। इसी शुभ संकेत को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने पुलिस मैदान गोपेश्वर में शुक्रवार को नगर के संभ्रात व्यक्तियों, सीएलएजी मेम्बर, होटल एसोसिएशन, व्यापार मंडल के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया। एसपी ने कहा गोपेश्वर नगर बदरीनाथ-केदारनाथ यात्रा में मुख्य भूमिका निभाता है। जिसके लिए वे स्वयं ट्रैफिक प्लान पर निगरानी रखेंगी। चारधाम यात्रा के लिए केदारनाथ-बदरीनाथ जाने वाले लोगों को इस बार जाम से निजात मिलेगी। जाम से निपटने के लिए पुलिस ने पूरा खाका तैयार कर लिया हैं। जिसमें यातायात संबंधित विषयों और जाम से निजात दिलाने के लिए पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे स्वयं निरीक्षण करेंगी।