संवाददाता, चम्पावत। जिले भर में बीते चार दिनों से हो रही झमाझम बारिश से जनजीवन पटरी से उतर गया है। बारिश के चलते लोग घरों से नहीं निकल पा रहे हैं। इससे लोगों को तमाम मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। चार दिनों से हो रही बारिश सोमवार को भी जारी रही। बीती रात से हो रही झमाझम बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश के चलते तापमान में भी गिरावट आ गई है। कुछ दिनों पूर्व पड़ रही गर्मी और उमस के चलते लोगों ने गर्म कपड़े संभाल लिए थे, लेकिन ठंड लौट आने से अब लोगों को जैकेट सहित स्वेटर निकालने को मजबूर होना पड़ रहा है। लोग हीटर जलाकर घरों में ही बैठने के लिए मजबूर हैं। लोगों ने कहा मई अंतिम सप्ताह में बारिश जारी रही। अब जून शुरू हो गया है। लेकिन बारिश और ठंड से निजात नहीं मिल पा रही है। आए दिन हो रही बारिश से व्यापारियों का कारोबार भी ठप हो गया है। बाजार में खरीदारों के नहीं आने से व्यापारियों को समय से पहले ही दुकानें बंद करनी पड़ रही हैं। इससे उन्हें नुकसान उठाना पड़ रहा है।
यहां हुई बारिश
क्षेत्र बारिश एमएम
चम्पावत 29 एमएम
लोहाघाट 10 एमएम
पाटी 09 एमएम
बनबसा 11 एमएम