चम्पावत में सादगी से मनाया गया इंजीनियर्स -डे

Spread the love

चम्पावत। चम्पावत में इंजीनियर्स डे सादगी के साथ मनाया गया। तमाम कार्यालयों में अभियंताओं ने महान इंजीनियर डॉ. विश्वेश्वरैया के चित्र पर माल्यार्पण किया। इस दौरान अभियंताओं ने मिष्ठान वितरण किया। उन्होंने विश्वेश्वरैया के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।मंगलवार को इंजीनियर्स डे पर मुख्य कार्यक्रम लोक निर्माण विभाग कार्यालय में हुआ। यहां अधिशासी अभियंता एमसी पांडेय की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में वक्ताओं ने इंजीनियरिंग के क्षेत्र में डॉ.विश्वेश्वरैया के किए कार्यों को याद किया। इससे पूर्व विश्वेश्वरैया के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। बाद में मिष्ठान वितरित किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ प्रशासनिक सहायक महेश चंद्र जोशी, अभियंता अंकुर सिंह, राजेश जोशी, गिरीश लोहनी, अमित कुमार, तनुजा देव, ललिता बिष्ट, राजीव कुमार, हेम पुनेठा, प्रमोद खर्कवाल, मनोज बिष्ट, राजेंद्र सिंह, अजय कुमार मौजूद रहे। उधर जल संस्थान में ईई बिलाल युनूस, पवन बिष्ट, प्रशांत वर्मा, चंद्रशेखर पंत, परमानंद पुनेठा, बहादुर सिंह कुर्वाबी, त्रिवेंद्र जोशी, भुवन भट्ट, लघु सिंचाई विभाग में ईई प्रशांत कुमार, एनएस मलड़ा, दिवस पांडेय, दीपक रावत, सिंचाई विभाग में एई कुंदन गोस्वामी, लक्ष्मण कुमार, दीपक चौबे, यूपीसीएल में ईई राजेश कुमार, विकास भारती, स्वजल में धीरज जोशी, राजेंद्र कुमार, जिपं में एनके उप्रेती, अशोक महर, पीएमजीएसवाई में ईई अरविंद प्रसाद जोशी, वैभव गुप्ता, सुभाष पांडेय, संजय तिवारी, सुधीर कुमार, रमेश जोशी, हरीश टकवाल, प्रदीप रावत, सुधीर कुमार, राजेंद्र कटारिया, हयात राम, तरुण मेलकानी, प्रकाश गहतोड़ी, विशाल उप्रेती और राहुल वर्मा, आरडब्लूडी में ईई केके जोशी, शमशाद मो.खान, शशांक सिंह, केदार सिंह बृजवाल, प्रमोद कुमार वर्मा, कुंदन सिंह, ऋषभ पंत, संदीप कुमार, प्रियंका प्रसाद, नेहा चौधरी और वरुण कुमार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *